पूर्व विधायक के फार्म हाउस में चोरी : बोरिंग से सबमर्सिबल पंप कर दिया गायब

जबलपुर, यशभारत। सिहोरा विधानसभा के पूर्व विधायक के फ ार्म हाउस में चोरों ने सेंध लगा दी। फ ार्म हाउस से 120 फ ीट गहरी बोरिंग से 3 एचपी का सबमर्सिबल पंप केबिल सहित चोरी कर ले गए। खेत में लगे पंप को चोर निकाल ले गए और किसी ने देखा भी नहीं। बोर में पंप दिखाई न देने के बाद चौकीदार ने खितौला थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
खितौला पुलिस ने बताया कि वार्ड क्रमांक 16 निवासी नित्यनिरंजन खम्परिया का फ ार्महाउस वार्ड क्रमांक 17 में हैं। फ ार्महाउस की देखरेख करने के लिए नसीम खान को रखा गया था। नसीम बीते कई सालों से कार्यरत है। थाना शिकायत करने पहुंचे नसीम खान ने पुलिस को बताया कि फ ार्म हाउस को किराए से रेशम केंद्र को दिया गया था। कुछ माह पहले रेशम केंद्र वाले फ ार्म हाउस को खाली कर चले गए थे। गुरुवार को करीब 10 बजे काली मंदिर के पीछे से देखा कि फ ार्म की बोरिंग में लगा ढक्कन गायब है। समीप जाकर देखा तो सबमर्सिबल पंप मौके से गायब था, कोई अज्ञात चोर पंप चोरी कर ले गया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।