जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पूर्व वित्त मंत्री ने सोशल मीडिया पर स्लोगन पोस्ट कर सरकार को दिखाया आईनाः आपका आभार… हम जिंदा है

जबलपुर, यशभारत। कांग्रेस सरकार में वित्त मंत्री रहे तरूण भनोत ने सोशल मीडिया पर बीजेपी सरकार को घेरते हुए एक स्लोगन जारी किया है। स्लोगन के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार का आईना दिखाने का काम किया गया है। पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरूण भनोत स्लोगन में लिखा है कि आपका… आभार… हम जिंदा है…। ठंडे चूल्हे, उजड़े आंगन,मुझ में भी कहां जान है.. फिर भी सांसे चलती है, शायद यही आपका अहसान है। इसके आगे स्लोगन में पूर्व वित्त मंत्री ने शराब बंदी से लेकर मंत्रियांे की क्या स्थिति हो जाएगी इसका जिक्र किया है। विधायक के सोशल मीडिया पर जारी हुए स्लोगन को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं गरम हो गई है।
