पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे बरगी के नादिया घाट : कार्यकर्ता ने किया भव्य स्वागत, विधि विधान से किया पूजन

जबलपुर, यशभारत। कमलनाथ आज शनिवार को अपने प्रवास के दौरान बरगी विधानसभा क्षेत्र में नादिया घाट में मध्यप्रदेश कांग्रेस धर्म एवं उत्सव प्रकोष्ठ महाधिवेशन में भाग लेने पहुंचे। इस अवसर पर श्रीनाथ का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जिसके बाद कमलनाथ ने विधि विधान से पूजन किया और कार्यकतार्ओंं को आगामी चुनाव में मानसिक रूप से तैयार होकर तैयारी में जुट जाने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार कमलनाथ हेलीकॉप्टर से सुबह करीब 11 बजे बरगी क्षेत्र के नादिया घाट पहुंचे। यहां नर्मदा तट पर पूजन अर्चन करने के बाद कमलनाथ अधिवेशन में भाग लेंगे। यहां युग विभूति विदुषी रिचा गोस्वामी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जा रहा है। यहां कुछ देर रुकने के बाद वे 12 बजे हेलीकॉप्टर से जबलपुर आएंगे। कमलनाथ का हेलीकॉप्टर मेडिकल कॉलेज के पास स्थित दद्दा ग्राउंड में उतरेगा।