जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति को डंडों से पीटा: मृतकों से मजदूरी कराकर पैसा निकालने की शिकायत पर सरपंच के परिजनों की दबंगई, FIR

भिंड के मेहगांव न्यायालय परिसर में पूर्व जनपद अध्यक्ष के पति की जूतों और डंडों से मारपीट ग्राम सायना के सरपंच परिजनों ने कर दी। मारपीट का कारण सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक द्वारा में मनरेगा में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर मृतकों से मजदूरी करना बताकर लाखों का भ्रष्टाचार की शिकायत पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिभा जादौन के पति भूपत सिंह द्वारा करना बताया जा रहा है। यह शिकायत आरटीआई के तहत निकाल कर की गई थी। इस बात से नाराज होकर सायना सरपंच के परिवार वालों ने सरेराह मारपीट कर दबंगई दिखाई है। यह घटना गुरुवार की दोपहर की बताई जा रही है। मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों ने VIDEO बना लिया जो कि शुक्रवार की देर रात सोशल मीडिया पर सामने आया है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर ली।

पूर्व जनपद अध्यक्ष पति भूपत सिंह जादौन ने बताया कि न्यायालय परिसर में जब वो एडवोकेट शैलेंद्र सिंह भदौरिया के पास बैठकर शपथ पत्र तैयार करा रहे थे। तभी सूरज उर्फ भोलू और मुकेश उर्फ मुक्के पुत्र देवेंद्र सिंह भदौरिया आ गए। दोनों ही गाली-गलौज करने लगे। दोनों ने डंडे और जूतों से हमला बोलते हुए मारपीट कर दी। दोनों ही जान से मारने की धमकी दी है। मारपीट के पीछे भूपत सिंह ने बताया कि सायना सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलकर लाखों का भ्रष्टाचार किया है। गांव में सड़क, तालाब आदि में मशीनरी से काम कराया और गांव के मृतकों के नाम से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके सरकारी राशि का गबन किया है। मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में पहुंचकर दोनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया गया है।

दोनों पक्ष पर मामला दर्ज

इसी तरह भोलू की तरफ से भूपत के परिजनों द्वारा मारपीट किए जाने की शिकायत भी पुलिस थाने में की है। पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया। इस घटना के बाद एडवोकेट संघ मेहगांव की ओर से पुलिस थाने में एक आवदेन किया। जिस में यह घटना की निंदा करते हुए सुरक्षा की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel