पुलिस फिट होगी तभी पुलिसिंग हिट होगी : ग्वालियर में 32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

ग्वालियर l 32वीं पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त मनोज खत्री ने पुलिस लाइन ग्वालियर में कियाlकार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि पुलिस फिट होगी तभी पुलिसिंग हिट होगी।
ग्वालियर में दिनांक 20.जुलाई से 24 जुलाई तक 32वीं अंतरजिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ पुलिस लाइन ग्वालियर स्थित परेड़ ग्राउंड में मुख्य अतिथि मनोज खत्री, कमिशनर ग्वालियर संभाग एवं विशिष्ट अतिथि अरविन्द कुमार सक्सेना पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर जोन, मिथलेश शुक्ला पुलिस महानिरीक्षक एस.ए.एफ ग्वालियर जोन, कृष्णावेणी देशावतु पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज, पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह एवं राकेश कुमार सगर सेनानी द्वितीय वाहिनी एस.ए.एफ ग्वालियर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेट कर स्वागत किया गया। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ पर विभिन्न जिलों की आठ टीमों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। तद्उपरान्त टीम मैनेजरों से मुख्य अतिथि का परिचय कराया गया। इस अवसर पर सचिव आयोजन समिति एवं पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह द्वारा अपना उद्बोधन दिया गया और खेलों के संबंध में प्रतिवेदन का वाचन किया और कहा कि खेल पुलिस विभाग के लिये कई दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे व्यक्ति शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है।
वाइट – मनोज खत्री, कमिशनर ग्वालियर संभाग