SPMCHP231-2 Image
मध्य प्रदेश

पुलिस थानों की सीमाओं में हो रहा परिवर्तन , एसपी कार्यालय में कल तक दे सकेंगे आपत्तियां

पुलिस थानों की सीमाओं में हो रहा परिवर्तन

कटनी, यशभारत। राज्य सरकार के निर्देश पर पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण पर काम तेज हो गया है। कटनी जिले में प्रत्येक अनुविभाग स्तर पर जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में आयोजित बैठक के बाद प्रारंभिक तौर पर 21 ग्रामों को नागरिकों की सुविधा की दृष्टि से 8 पुलिस थानों में युक्तियुक्तकरण किया जाना प्रस्तावित किया गया है। तैयार किए गए प्रस्ताव को लेकर आमजनों से लिखित आपत्ति पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 12 जनवरी की शाम 5 बजे तक मांगी गई है। इसके बाद प्रस्ताव को अनुमोदन के लिए राज्य सरकार के पास भेजा जाएगा। जनप्रतिनिधियों, राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में हुई चर्चा के बाद थानों की सीमा और अधिकार क्षेत्र के युक्तियुक्तकरण से संबंधित प्राप्त आपत्तियों के बाद 13 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इससे संबंधित बैठक का आयोजन किया गया है। विदित हो कि पुलिस थानों की सीमाओं के युक्तियुक्तकरण करने के निर्देश मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा दिए गए हैं। अनुविभाग स्तर पर आयोजित बैठकों मे वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम कन्हवारा, ग्राम पिपरहटा, खमतरा, पौंडी पडरिया को पुलिस थाना कुठला में सम्मिलित किया जाना प्रस्तावित किया गया है। वर्तमान पुलिस थाना विजयराघवगढ़ में शामिल ग्राम चपना, दड़ौरी को पुलिस थाना बरही और वर्तमान पुलिस थाना उमरियापान में शामिल ग्राम मुरवारी और गनियारी को पुलिस थाना ढीमरखेड़ा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। वर्तमान पुलिस थाना एनकेजे में शामिल ग्राम अनगवां एवं मनेहरी को पुलिस थाना बड़वारा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव अनुविभाग स्तरीय बैठक में प्राप्त हुआ है।

बस स्टेण्ड पुलिस चौकी को कोतवाली पुलिस में सम्मिलित करने का प्रस्ताव

वर्तमान कुठला पुलिस थाना में शामिल पुलिस चौकी बस स्टेण्ड को कोतवाली पुलिस थाना में सम्मिलित करने का प्रस्ताव अनुविभाग स्तरीय बैठक में प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार वर्तमान पुलिस थाना कोतवाली में शामिल तिलियन पार ग्राम को पुलिस थाना कुठला और वर्तमान पुलिस थाना कुठला में शामिल नगर निगम के इंदिरा गांधी वार्ड और राम मनोहर लोहिया वार्ड को पुलिस थाना कोतवाली में सम्मिलित करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वर्तमान पुलिस थाना रंगनाथनगर में शामिल औद्योगिक क्षेत्र बरगवां को पुलिस थाना माधवनगर तथा वर्तमान पुलिस थाना कैमोर में शामिल सिमरिया गांव को विजयराघवगढ़ पुलिस थाना में तथा वर्तमान बड़वारा पुलिस थाना में शामिल ग्राम दडौरी को एनकेजे पुलिस थाना में तथा वर्तमान पुलिस थाना बरही में शामिल ग्राम पिपरा, चोरा कनेरा, चोरी एवं बकेली को विजयराघवगढ़ पुलिस थाना में शामिल कर युक्तियुक्तकरण करनें का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है।

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
SPMCHP231-2 Image