जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस को चकमा दे रहा हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी : पुलिस कप्तान ने 10 हजार का ईनाम किया घोषित

अनेक जिलों की पुलिस कर रही तलाश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। थाना अधारताल अंतर्गत फ रार हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी की गिरफ्तारी पर पुलिस कप्तान ने10 हजार रूपये का ईनाम घोषित कर दिया है। कबाड़ी के ऊपर अनेक जिलों में गंभीर अपराधों में भी केस दर्ज है, लेकिन अभी तक उक्त हिस्ट्रीशीटर पुलिस को चकमा देने में सफल रहा है। जिसके बाद पुलिस कबाड़ी के सिर पर इनाम की घोषणा की है।

जानकारी अनुसार क्राईम ब्राचं एवं थाना अधारताल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा खजरी खिरिया बाईपास स्थित हिस्ट्रीशीटर शमीम कबाड़ी के कबाडख़ाने में दबिश देते हुये 25 लाख रूपये कीमती 10 इंजन बस, ट्रक एवं क्रेन के एवं टाटा 407 तथा बुलेरो, पिकअप, 3 ऑक्सीजन सिलेण्डर, 2 एलपीजी सीलेण्डर, 1 गैस कटर, भारी मात्रा में विद्युत एल्यूमीनियम वायर, केबल वायर, तथा विद्युत उपकरण जब्त करते हुये शमीम के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी मोहम्मद शमीम निवासी आनंद नगर अधारताल का कार्रवाई होने के दौरान से ही फ रार है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है लेकिन भूमिगत हिस्ट्रीशीटर का कहीं कोई सुराग नहीं है। आरोपी हिस्ट्रीशीटर हाजी मोहम्मद शमीम अहमद पिता मोह. बसीर निवासी आनंद नगर अधारताल को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी में सहयोग प्रदान करने वाले को 10,000/- (दस हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा की गयी है।

अनेक जिलों में केस है दर्ज
उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर हाजी मोहम्मद शमीम अहमद के खिलाफ थाना गोहलपुर तथा थाना सिविल लाईन, जिला सागर थाना बहेरिया तथा थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला जबलपुर एवं थाना आर.पी.एफ. पोस्ट जिला कटनी व आर.पी.एफ. आउट पोस्ट मदन महल जबलपुर में अनेक धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button