जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस के वीट प्रभारी व्यापारी एवं आमजन के निरंतर संपर्क में रहेंगे: आईजी अरविन्द कुमार सक्सैना

व्यापारियों के साथ हुई धोखाधडी पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी: डीआईजी अमित सांघी

ग्वालियर। पुलिस महानिदेशक अरविन्द कुमार सक्सैना का कहना है कि बेहतर पुलिसिंग के लिये प्रत्येक थाना स्तर के वीट प्रभारी और माइको वीट बनाकर व्यापारी एवं आमजन के निरंतर संपर्क में रहें। पुलिस महानिरीक्षक कैलाश मकवाना जी का निर्देश है कि जितने लोग निचले स्तर पर व्यापारी और आमजन संपर्क में रहेंगे बेहतर पुलिसिंग होगी एव परिणाम भी अच्छे आयेंगे। कैट के संभागीय अध्यक्ष दीपक मनानी के सुझाव पर आईजी साहब ने स्वीकार किया कि अब जल्दी ही थाना स्तर पर थाना प्रभारी एवं वीट इंचार्ज के ई-मेल आईडी भी सार्वजनिक जगह पर प्रदर्शित किये जायेंगे।

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) यूथविंग का होटल क्लार्क-इन में ’’पुलिस विथ पब्लिक ऑलवेज’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में युवा उद्यमियों को सम्बोधित करते हुये आईजी अरविन्द कुमार सक्सेना ने कहा कि आप निडर होकर अपना उद्यम संचालित करें कानून व्यवस्था को लागू करना और सुरक्षित शहर बनाना पुलिस की प्राथमिकता है । इस अवसर पर अनेक समस्याओं और जिज्ञासाओं का उन्होंने मंच से जबाब दिया। डीआईजी अमित सांधी ने युवा व्यापारियों द्वारा चेक वाउन्स एवं लेन-देन के प्रकरण में एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध किया। इस पर अमित सांधी जी ने स्पष्ट किया कि अगर लेन-देन के समय इस प्रकार के साक्ष्य मिलते हैं कि उसने जानबूझकर धोखे में रखकर विश्वासघात किया है तो निश्चित रूप से चारसौबीसी का केस दर्ज होगा। विवेचना पश्चात पुलिस अधिकारी को यदि स्पष्ट लगता है कि कौनसा केस 138 का है और कौनसा प्रकरण चारसौबीसी के तहत है इसका निणर्य पुलिस अधिकारी करता है।

कैट यूथविंग के प्रदेश प्रभारी आकाश जैन ने कैट और पुलिस का मैत्री क्रिकेट मैच कराये जाने हेतु अनुरोध किया जिसे वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार किया। शीघ्र ही ग्वालियर में कैट और पुलिस के मध्य मैत्री क्रिकेट मैच खेला जायेगा। इस अवसर पर कैट मध्यप्रदेश के अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। कैट यूथविंग की महिला सदस्यों ने बच्चों की सुरक्षा, स्कूल में सुरक्षित माहौल, रोड पर खतरनाक ड्रायविंग जैसे कई विषयों पर विचार रखे जिन पर संतुष्टिपूर्ण जबाब अधिकारयों द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द कुमार सक्सैना एवं उप-महानिरीक्षक अमित सांघी ने श्री अज्ञात गुप्ता को नियुक्ति पत्र सौपा। श्री गुप्ता कैट की संभागीय उप-समिति के संयोजक नियुक्त किये गये है जो कि कोचिंग इस्टीटयूट एवं थाना स्तरीय व्यापार समितियों का कार्य देखेगे। उनके सहयोग के रूप मंे पुलिस विभाग से सेवानिवृत एस.बी. शुक्ला को भी अधिकािरयों ने नियुक्ति पत्र सौप कर संम्मानित किया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App