पुलिस की वर्दी में शराबखोरी:पुलिस चौकी में टेबल सजाकर शराब पीते आए नजर 2 ASI, दोनों सस्पेंड; चौकी प्रभारी को भी हटाया

मध्यप्रदेश के झाबुआ में चौकी में दो पुलिसकर्मियों का वर्दी में शराब पीते हुए वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वीडियो पुराना है, लेकिन अब सामने आया है। SP आशुतोष गुप्ता ने पारा चौकी में पदस्थ रहे ASI लालसिंह चौधरी (अब कल्याणपुर थाना) और पारा में तैनात कार्यवाहक ASI प्रेमचंद्र परमार काे निलंबित कर दिया है। इसके अलावा चौकी प्रभारी रामसिंह चौहान को लाइन अटैच कर दिया गया है।
वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। SP ने आदेश में कहा कि इस वीडियो के कारण पुलिस की छवि धूमिल हुई है। ऐसे में तत्काल दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। साथ ही यह माना गया कि पारा चौकी प्रभारी का अपने कर्मचारियों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं है, इसलिए उन्हें लाइन अटैच किया गया है। पारा के लोगों का कहना है कि कुछ दिनों से ऐसे वीडियो के बारे में सुनने में आ रहा था। बुधवार को वीडियो सामने आने पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो गई।
खाकी को शर्मसार करने वाले ये वीडियो में आए सामने
- 1 अप्रैल को थांदला क्षेत्र की खवासा चौकी के प्रभारी खुलेआम रिश्वत लेते हुए वीडियो में दिखाई दिए। वो प्रकरण में गिरफ्तारी को लेकर युवक से पैसे लेते दिखे। कम रिश्वत मिली तो बाद में बचे हुए पैसे देने को भी कहा। वीडियो सामने आने के बाद चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया गया।
- 30 अगस्त को भी एक वीडियो सामने आया। ये जिला जेल से संबंधित था। डिप्टी सुपरिटेंडेंट और प्रभारी जेलर के घर का वीडियो सामने आया, जिसमें कैदी काम करते दिख रहे थे। बिना सुरक्षा के कैदी जेल से निकलकर काम कर रहे थे। जेलर राजेश विश्वकर्मा ने इसे साजिश बताया। कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई। कमेटी ने जांच करके प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंप दिया, कलेक्टर ने शासन को भेज दिया। कार्रवाई होना बाकी है।