जबलपुरमध्य प्रदेश

पुलिस की मुस्तैदी देखकर मासूम के छलक आए आंसू : कहा- आप ही हो असली हीरो

- मासूम को खाना खिलाकर बिछड़े पिता से मिलवाया

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर, यशभारत। समाज को अनुशासित रखने में पुलिस का कोई सानी नहीं। मौसम और समय कोई भी हो….पुलिस आम आदमी के लिए किसी भगवान से कम नहीं। जिसका नजारा थाना रांझी में उस वक्त देखने को मिला जब एक मासूम देर रात फरियाद लेकर पहुंचा। थका मांदा, भूखे पेट पहुंचे मासूम को देखकर पहले तो पुलिस स्टाफ आवक रह गया। जिसके बाद उसे बैठाकर पूछने पर, सहमें मासूम ने बताया कि उसकी मां का चार साल पहले देहांत हो गया है और घर में कोई खाने पीने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में उसके पिता भी दो दिनों से घर नहीं आए। पुलिस ने मामले को गंंभीरता से लिया….जिसे देखकर मासूम की आंखे छलक आईं और रात में पुलिस को धन्यवाद कहते हुए मासूम ने कहा कि वह ही समाज के हैं असली हीरो।

जानकारी अनुसार मासूम बालक देर रात थाना रांझी पहुंचा और बदहवास परिस्थितियों में अपनी समस्या बताते हुए लडख़ड़ाने लगा। उसकी स्थिति को भांपते हुए थाना प्रभारी सहदेवराम साहू ने एएसआई मनोज गोस्वामी को मामले के निराकरण का आदेश दिया। जिसके बाद मनोज गोस्वामी ने पहले तो बच्चे से पूछा कि खाना खाया है। जबाव में बालक ने कहा कि उसके पास केवल 50-60 रुपये थे वह भी खर्च हो गए। वह दो दिनों से अपने पिता को खोज रहा है। अब उसके पास कोई सहारा नहीं है।

एक घंटे में खोजा पिता को
मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले तो पुलिस ने मासूम को भरपेट खाना खिलाया और फिर एक घंटे में ही उसके गायब पिता को खोजकर, दोनों पिता बेटे को मिलवा दिया। पुलिस की कर्तव्यपरायणता देख मासूम ने रोते हुए पुलिस को धन्यवाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button