मध्य प्रदेशराज्य

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल बरामद… ऐसे देते थे वारदातों को अंजाम

Table of Contents

दमोह। थाना नोहटा पुलिस ने ग्राम कुंजपुरा निवासी प्रेमबाई पटेल के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि चार अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर उन्हें बांध दिया और उनके कानों से सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। इस पर थाना नोहटा में अपराध क्रमांक 452/25 धारा 309(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस ने लगातार प्रयास करते हुए 22 सितंबर 2025 को चारों अज्ञात आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट का मशरूका बरामद किया गया, जिसमें लगभग 1.80 लाख रुपये की कीमत के 22 नग बकरियां, करीब 5 हजार रुपये का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त चाकू, 9 लाख रुपये की मारूति एक्सेल कार एवं 8 लाख रुपये की नीले रंग की फ्रांग्स कार शामिल हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपियों पर पूर्व में भी थाना नोहटा एवं थाना पवई में लूट और चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी नोहटा उनि अभिषेक पटैल, थाना प्रभारी तेजगढ़ उनि अरविंद सिंह एवं उनकी टीम, थाना प्रभारी जबेरा उनि विकास सिंह चौहान, शाहनगर थाना प्रभारी मनोज यादव एवं उनकी टीम के साथ सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
टीम में सउनि माधव राय, सउनि नागेंद्र सिंह परिहार, प्रआर 765 कामता, प्रआर 762 दीपक, प्रआर 309 श्रीराम, प्रआर 77 जितेन्द्र यादव, प्रआर 404 सूरत सिंह, आर 62 कुलदीप, आर 782 तुलसीराम, आर 394 देशराज, आर 831 रविशंकर, प्रआर 353 सौरभ टंडन, प्रआर 280 राकेश अठया, आर 37 मयंक दुबे एवं आर 31 रोहित शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button