जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा की अपील, कोरोना चेन ब्रेक करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का मास्क नहीं लगाने वाले 4 हजार 887 व्यक्तियों से वसूला गया 4 लाख 88 हजार 700 रूपए

जबलपुर, यशभारत। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने जबलपुर वासियों से अपील की है कि कोरोना चेन ब्रेक करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है। पुलिस लगातार सख्ती बरतकर लोगों को सचेत कर रही है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के बढते प्रकरणों को ध्यान में रखते हुये कोविड-19 की गाईड लाइन का कड़ाई से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियेां एवं थाना प्रभारियों को आदेशित करते हुये निर्देशित किया गया है कि जो लोग मास्क नहीें लगा रहे है, सोशल डिस्टंेस का पालन नहीं कर रहे हैं उनके विरुद्ध नियमानुसार पूर्व की भांति चालानी कार्यवाही की जाये। आदेश के परिपालन में 1 जनवरी से 7-जनवरी 2022 तक मास्क न लगाने वाले 4 हजार 887 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 4 लाख 88 हजार 700 रूपये समन शुल्क फाईन किया गया है। इसी प्रकार दिनांक 8 जनवरी 2022 को मास्क न लगाने वाले 1278 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 1 लाख 27 हजार 800 रुपए तथा सोशल डिस्टेंस का पालन न करने वाले 23 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 2300 रुपए समन शुल्क फाइन किया गया है।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण एवं वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सावधानी बरतने की आवश्यकता है, कोरोना के संकमण की चेन को ब्रेक करने हेतु हर व्यक्ति का यह विशेष दायित्व है कि कोरोना प्रोटाकाॅल का सख्ती से पालन करते हुये जरूरी कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें, बच्चों और बुजुर्गो को अनावश्यक घर से बाहर न जाने दें, जब भी घर से बाहर निकलें मास्क अनिवार्य रूप से लगाये, फिजिकल डिस्टेंस दो गज की दूरी के नियम का कडाई से पालन करें, भीड का हिस्सा न बनें, समय समय पर हाथ को साबुन पानी से धोयें एवं सैनेटाईज करें, सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने जैसे लक्ष्ण होने पर निकटतम फीवर क्लीनिक में जाकर जांच करायें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel