
भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है. प्रदेश में बड़े पैमाने पर आईपीएस रैंक के अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. एडीजी और एसपी स्तर के अफसर शामिल है. मप्र गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.आईपीएस अफसर विवेक शर्मा पीएचक्यू प्रशासन में एडीजी बनाए गए हैं. साजिद फरीद शापू एडीजी एसएएफ पीएचक्यू बने है. 14 एसपी रैंक के आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है. एसपी से 14 अफसर डीआईजी बनाए गए है. होम डिपार्टमेंट ने आदेश जारी किया है.एसपी सागर तरुण नायक, एसपी रीवा नवनीत भसीन, अमित सिंह, शशिकांत शुक्ला, संतोष सिंह गौर, मुकेश कुमार श्रीवास्तव, सुनील कुमार पांडे, ओम प्रकाश त्रिपाठी, मोनिका शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार जैन, अवधेश कुमार गोस्वामी, महेश चंद्र जैन और सविता सोहाने डीआईजी बने हैं.





