पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा की अनुशंसा को कलेक्टर कटनी ने सही माना: हिस्ट्रीशीटर रज्जाक ने महिलाओं के नाम रखे से शस्त्र लायसेंस को कटनी कलेक्टर ने किया निरस्त
पुलिस अधीक्षक सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा की अनुशंसा को कलेक्टर कटनी ने सही माना

जबलपुर, यशभारत। हिस्ट्रीशीटर बड़ी ओमती रिपटा निवासी अब्दुल रज्जाक द्वारा अपनी घर की महिलाओं के नाम से कटनी जिले से बनवाए गए सारे लायसेंस को कलेक्टर कटनी ने निरस्त कर दिया है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्वार्थ बहुगुणा ने हिस्ट्रीशीटर के कालेकारनामों की जानकारी कटनी कलेक्टर तक पहुंचाई थी। पुलिस अधीक्षक ने कटनी कलेक्टर से अनुशंसा की थी कि जो भी लायसेंस हिस्ट्रीशीटर परिवार के नाम से जारी हुए उनकी जांच कर उचित कार्रवाई की जाए। एसपी जबलपुर की अनुशंसा पर कटनी कलेक्टर प्रिंयक मिश्रा ने मामले की जांच करते हुए शस्त्र लायसेंसों को निरस्त कर दिया।
मालूम हो कि लाइसेंस कटनी स्थित जब्बार मार्बल के पते पर जारी कराए गए हैं। मूल निवासी के तौर पर चरित्र सत्यापन के लिए आवेदन ओमती थाने आया था। उसमें भी उसके अपराधों को छुपा कर गलत नाम लिख दिया गया था। रज्जाक ने घर सहित अधिकतर संपत्ति अपनी पत्नी सुबीना बेगम के नाम पर करा रखा है। माइनिंग सहित सारे ठेके वह परिजनों और करीबियों के साथ फर्म बनाकर संचालित कर रहा है। सभी फर्म में रज्जाक पार्टनर है।
ओमती थाने में जमा करें सारे शस्त्र
कटनी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के परिवार के नाम से जो शस्त्र लायसेंस जारी हुए थे उनको निरस्त कर दिया गया इसलिए इनके सारे शस्त्र ओमती थाने में जमा कर दिए जाए।