जबलपुरमध्य प्रदेश
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की तारीफ: सीएम ने कहा जबलपुर में बेहतर काम हुआ, गुड… एसपी, जबलपुर नंबर वन उज्जैन को मिला द्तिीय स्थान

जबलपुर, यशभारत। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की तारीफ की है। सीएम ने कहा कानून व्यवस्था बनाने में जबलपुर एसपी बेहतर काम किया है। इसी तरह से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की कानून व्यवस्था बनाए रखे । पुलिस अधीक्षक की तारीफ होने पर पुलिस महकमा में शानदार मैसेज गया है, पुलिस कर्मी भी इससे गदगद है। जबलपुर नंबर वन उज्जैन को मिला द्तिीय स्थान
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि जिलो का समग्र मूल्यांकन 1 जनवरी से 31 अगस्त का किया गया। इसमें जबलपुर और उज्जैन ने बेहतर काम किया है इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की है। एसपी का कहना है कि इस तारीफ का श्रेय पुलिस कर्मियों को जाता है जो दिन-रात शहर सुरक्षा में तैनात रहते हैं। पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत का नतीजा है कि सीएम ने जबलपुर की कानून व्यवस्था की प्रशंसा की है।
