पुलिसकर्मी ने घर में घुसकर महिला के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

जयपुरः राजस्थान के बाड़मेर में एक पुलिसकर्मी ने दलित महिला के साथ घर में घुसकर दुष्कर्म किया है। जब महिला घर में अकेली थी, तो मौका पाकर पुलिसकर्मी उसके घर घुस गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर उसने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, उसका पति मजदूरी करने गया था, तभी मौका पाकर पुलिस का जवान श्रवण सिंह घर में घुस गया और मेरे साथ दुष्कर्म किया। उसने मुझे धमकी दी कि इस बारे में यदि मैने किसी को बताया तो वह मेरे परिवार को जान से मार देगा।
पीड़िता ने बताया कि जब वह जाने लगा तो मैं जोर से विल्लाने लगी। आवाज सुनकर मेरा देवर आया, तो उसे भी धमकाकर गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद परिवार के लोग और आसपास की महिलाएं इकठ्ठी हो गई और पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी।पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के अनुसार, आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म, एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। कांस्टेबल को निलंबित कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है।