
मध्यप्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को फिर से रुस्तमजी अवार्ड दिए जाएंगे। गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दो साल से रुस्तमजी पुरस्कार बंद था। अब इसे फिर से शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के 61 पुलिसकर्मियों को यह अवार्ड तीन कैटेगरी (50 लाख से 5 लाख रुपए तक) में दिया जाएगा। जल्द ही पुरस्कार देने की तारीख तय कर अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।