पुरानी रंजिश पर रांझी सर्रापीपर में युवक की हत्या से सनसनी, आधी रात की वारदात तलवार चाकू राड से पीट कर मारा

जबलपुर यश भारत। उपनगरीय क्षेत्र रांझी के सर्रा पीपर में बीती रात तलवार राड और चाकू से लैस तत्वों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की हत्या कर दी। हमलावर चाकू तलवार और राड लेकर पहुंची थे और युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आधी रात को हुई इस घटना से गांव में सनसनी व्याप्त है और सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी जो शव को अपने कब्जे में लेकर प्रारंभिक कार्यवाही करने के उपरांत पीएम के लिए रवाना कर दिया है। मृतक के परिजनों ने पुलिस को कुछ नाम भी बताए हैं जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश करने में जुटी हुई है साथ ही कुछ संदेहियो को पूछताछ के लिए भी उठाया गया है। पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार रांझी सर्रा पीपर में रहने वाले सुमित पिता दीपक चौधरी का क्षेत्र के ही कुछ लोगों से पुराना विवाद चल रहा था। जिसके कारण इनके बीच रंजिश चली जा रही थी। बीती रात चार-पांच लोग तलवार राड और लाठियां लेकर सुमित के घर पहुंचे और उसे पर हमला बोल दिया उसे जब तक पीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। हमले के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। घटना से गांव में सनसनी के साथ ही दहशत का माहौल भी निर्मित हो गया है। मृतक के परिजनों ने प्रारंभिक पूछताछ में हमलावरों के नाम हेमंत तिवारी मार्टिन अन्ना मनोज तिवारी और अभिषेक फ्रांसिस बताए हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।एस आई बलवीर सिंह के मुताबिक कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया भी गया है और उनसे पूछताछ चल रही है।
परिजनों का आरोप
मृतक के चाचा गुरुचरण चौधरी ने आरोप लगाया है कि उनका भतीजा घर में था इसी दौरान हमलावर हथियारों से लैस होकर उसके घर पहुंचे तथा गाली गलौज करते हुए सुमित को घर से उठाकर ले गए और अपने घर ले जाकर उसके साथ बांधकर मारपीट की गई जिससे उसकी मौत हुई है।

पूर्व में भी हो चुका है विवाद
सूत्रों की मांने तो आरोपियों तथा मृतक के परिवार के बीच पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है लेकिन हर बार पुलिस काउंटर मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर ले थी और आज यह गंभीर वारदात हो गई। बहरहाल रांझी पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी पूरी घटना की गंभीरता से जांच करने में से जांच करने में जुटे हैं और उनका कहना है कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर दूसरी तरफ घटना को लेकर गांव में तनाव भी देखा जा रहा है जिस पर पुलिस नजर बनाये हुई है।