पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष : जमकर चले चाकू, 3 घायल

जबलपुर, यशभारत। लार्डगंज थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर में दरमियानी रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों ही पक्षों ने एकदूसरे से जमकर गलीगलौच कर मारपीट कर दी और फिर चाकुओं से जमकर वार किए। जिसके बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना में करीब 3 लोग बुरी तरह घायल हुए है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनि जैसवाल पिता स्व. शंकर लाल जैसवाल 17 साल रानीताल सर्वोदय नगर निवासी है। पीडि़त ने बताया कि अंश पटैल, अनुज व मोहित पटैल ने रंजिशन घेरकर पहले तो जमकर मारपीट की और फिर नुकीले हथियार से वार कर घायल कर दिया। वहीं, घटना में उसके कीमते गहने आदि भी लेकर भाग गए। तो वहीं, मोहित कुछवाहा पटैल निवासी रानीताल ने शनि, मछल्ला और राजू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले जांच में लिए है।