पुताई करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत : काम करके लौट रहा था घर
रामपुर छापर में तेज रफ्तार बाइक ने मारा था कट

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के मांडवा बस्ती जा रहे बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार बाइक सवार कट मारकर निकल गया। बाइक में कट लगने से युवक की मोटर सायकिल बहक गयी और वह सिर के बल सड़क पर जा गिरा। जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो घटना स्थल पर पहुंचे और उपचार के लिए निजि अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजते हुए मर्ग को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय सौरभ पटैल मदनमहल क्षेत्र में पुताई का काम करता है। रात करीब 8.30 बजे बाइक से मांडवा बस्ती के लिए मदनमहल महल से निकला था। रात में 9 बजे रामपुर छापर रोड पर पहुंचा, तभी पीछे से आ रही एक अज्ञात मोटर सायकिल चालक ने कट मार दिया। जिसकी वजह से युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी और युवक सिर के बल जमीन पर गिर गया। जिससे उसे हाथ-पैर और सिर में गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गयी।
मृतक का 4 माह का है बच्चा
परिजनों ने जानकारी दी कि मृतक की शादी को चार साल हो गए थे। काफी समय बाद मृतक सौरभ पटैल को संतान की प्राप्ति हुई थी। पत्नी को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी तो वह बदहवाश होकर बार-बार यही पुकार रही थी कि अब वह क्या करेगी। जिसके बाद परिजनों ने जैसे-तैसे उसे सम्हाला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।