पुणे दानापुर स्पेशल ट्रेन में युवक की मौत, जबलपुर में जीआरपी ने उतारा

जबलपुर यश भारत। पुणे से चलकर दानापुर जाने वाली स्पेशल गाड़ी में सवार एक 27 वर्षीय युवक की रास्ते में अचानक तबीयत खराब हो गई और इटारसी स्टेशन में उसकी मौत हो गई गाड़ी इटारसी स्टेशन से रवाना होने के बाद जबलपुर डिप्टी एसएस को इस घटना की सूचना दी गई जिसके बाद जीआरपी को सूचना मिलते ही उक्त गाड़ी जबलपुर पहुंचते ही शव को नीचे उतारने के बाद जीआरपी ने प्रारंभिक कार्रवाई के उपरांत शव को अपने कब्जे में लेते हुए मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।
इस घटना के संबंध में जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के जिला बांका थाना फुली के बरमकिया का रहने वाला 27 वर्षीय अमित कुमार पुणे में काम करता है वह बीती रात अपने परिजनों के साथ पुणे दानापुर स्पेशल के ,ह्य,1 कोच में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा कर रहा था गाड़ी इटारसी स्टेशन पहुंचने के बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई जिससे उसकी मौत हो गई गाड़ी जबलपुर पहुंचने पर जीआरपी ने अटेंड कर शव का पंचनामा तैयार का उसे पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया।