पुट्टी प्लांट में हुई लाखों रुपये की चोरी, बड़वारा पुलिस ने चंद घण्टों में खोज निकाले चोर, 3 लाख के कूपन बरामद

- कटनी। बड़वारा पुलिस ने मगरहटा में ई.जी. मैक्स वाल पुट्टी प्लांट में हुई लाखो रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है। चोरी के 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर 3 लाख 10 हजार रुपये के टोकन भी बरामद कर लिए हैं। इस सफलता में पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन का मार्गदर्शन रहा।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के मुताबिक अमित चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 37 साल निवासी दुबे कालोनी कटनी ने बड़वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई की 28 जुलाई की सुबह करीब 9.30 बजे प्लांट के सुपरवाईजर ने काल करके बताया कि वह 27 जुलाई को रात करीब 11 बजे खाना खाकर स्टाफ रूम में सो गया था। फिर सुबह जब आफिस रूम की सफाई करने के लिये पहुंचकर आफिस का ताला खोला तो देखा कि आफिस का सामान यहा वहां बिखरा पड़ा था एवं आफिस की एल्युमिनियम की सीट की सीलिंग टूटी हुई थी। इसके बाद प्लांट पहुंचा और देखा तो आफिस में रखी अलमारी जिसमे टोकन रखे थे आलमारी में नही थे। कुछ टोकन जमीन पर बिखरे पड़े थे। आलमारी में रखा एच.पी. कम्पनी का लेपटाप भी नही था फिर प्लांट का सीसीटीवी कैमरा चैक किया तो कैमरा का डीवीआर गायब था। ई.जी. मैक्स वाल पुट्टी प्लांट के आफिस रूम से कोई अज्ञात चोर बिडला हिल कम्पनी के कूपन, लेपटाप व डीवीआर चोरी कर ले गया है। इसके बाद कूपन स्टाक रजिस्टर को चैक किया तो कुल 9375 कूपन कीमती करीब 3 लाख 10 हजार रूपये के गायब थे। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा 331(4), 305 बीएनएस का पंजीबद्द किया जाकर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मामले के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल की पतासाजी सघनता से की गई। आरोपीगण सुन्दरम पटेल पिता लक्ष्मी प्रसाद पटेल उम्र 22 साल, अभिजीत यादव पिता प्रमोद यादव उम्र 21 साल दोनो निवासी रूपोंद एवं राजेन्द्र यादव पिता रामकुमार यादव उम्र 22 साल निवासी दुर्गा चौक खिरहनी, शिवनारायण चनपुरिया पिता दिनेश चनपुरिया उम्र 20 साल निवासी दुर्गा चौक खिरहनी थाना बड़वारा जिला कटनी से सघन पूंछतांछ की गई। जिन्होने अपना जुर्म करना स्वीकार किया। उपरोक्त आरोपीगणों से मामले मे चोरी गये 03 लाख 10 हजार के टोकन बरामद किये गये। तत्पश्चात आरपीगणों उक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि. किशोर कुमार द्विवेदी, सउनि विक्रम सिंह, सउनि सतेन्द्र सिंह, प्र.आर. 786 के.के. शुक्ला, प्र.आर. 294 पवनराज, आर. 591 गौरीशंकर, आर. 720 आशीष तिवारी, आर. 572 शिवप्रकाश तिवारी की विशेष भूमिका रही।