जबलपुरमध्य प्रदेश
पुट्टी कर्मी ने की खुदकुशी : फंदे पर लाडले को झूलता हुआ देखकर चीख पड़े परिजन

जबलपुर, यशभारत। गोरबाजार के कजरवारा में एक पुट्टी कर्मी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज सोमवार को सुबह जब परिजनों ने फंदे पर लाडले के शव को झूलता हुआ देखा तो चीख पड़े। शोर सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि गुलशन चक्रवर्ती 22 साल पिता स्वर्गीय रमेश चक्रवर्ती कजरवारा का निवासी है। जिसने घर में रस्सी से फंदा बनाकर मौत को गले लगा लिया। प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आए है कि युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है। अब पूरी जांच के बाद ही स्थिति स्पस्ट हो सके गी।