पी एम उषा योजना : कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में ‘सॉफ्ट कॉम्पोनेंट कौशल विद्या’ का प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थी और शिक्षक

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)l मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी) सागर में पी एम उषा योजना के अंतर्गत ‘सॉफ्ट कॉम्पोनेंट कौशल विद्या’ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित व पीएम उषा इंचार्ज डॉ. इमराना सिद्धिकी के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ ही शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ भी प्रशिक्षण ले रहे हैं।
शासन की कौशल प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत चल रहे इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे प्रशिक्षणार्थी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एप्लीकेशन कंटेंट, क्रिएशन थ्रू चैट जी पी टी एंड गूगल जेमिनी में चैट जीपीटी, जेमिनी लॉगिन करने के साथ कंटेंट क्रिएट करना सीख रहे हैं तथा इस कौशल विद्या से लाभान्वित हो रहे हैं।
महाविद्यालय में चल रहे उक्त “कंप्यूटर अवेयरनेस प्रशिक्षण” के संबंध में डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के अध्यक्ष डॉ. मयंक रूसिया ने इन कोर्सेज को पाठयक्रम अनुसार तैयार किया हैं। जिसमें फैकल्टी के लिए फंडामेंटल ऑफ़ कंप्यूटर जेनरेशन, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर के साथ-साथ सभी इनपुट एवं आउटपुट डिवाइस, कंप्यूटर मेमोरी और सॉफ्टवेयर में विंडो 11 को रन करना सिखाया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी
प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, अतिथि विद्वान एवं स्टाफ में डॉ गोपा जैन, डॉ सुनील साहू, डॉ अभिलाषा जैन, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ सुचिता अग्रवाल, डॉ संगीता कुंभारे, डॉ राणा कुंजर सिंह, डॉ शैलेंद्र सिंह राजपूत, राकेश कुमार सैनी, अरविंद यादव, डॉ कनिष्क तिवारी, डॉ शालनी सिंह परिहार, प्रमोद सेन, छतर सिंह, लैब टेक्नीशियन कीर्ति रैकवार सहित अनेक विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उक्त कार्यक्रम शेड मैप भोपाल के नरेंद्र कुमार तोमर, व जिला समन्वयक राजकुमार चौधरी की देखरेख में संपन्न हो रहा है।