पितृमोक्ष अमावस्या : तर्पण कर पितरों को दी बिदाई, मसुरहा घाट में दीपदान कार्यक्रम आज शाम

कटनी, यशभारत। कटनी नदी के मसुरहा घाट में पितृ मोक्ष अमावस्या के अवसर पर आज रविवार को अपार श्रद्धा, भक्ति के साथ पूर्वजों का आशीर्वाद लेते हुए पितरों का तर्पण करा विदा किया गया। इस अवसर पर पंडित आचार्य चन्दन महराज के सानिध्य में विधिविधान से तर्पण और पूजन किया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपने पितरो को विदा कर मोक्ष प्राप्ति के लिये ईश्वर की प्रार्थना की। पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर आज 21 सितंबर रविवार को शाम 5 बजे से कटनी नदी के मसुरहा घाट ब्राह्मण सत्संग भवन में दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम अपने पितृदेवों के प्रति दीप प्रज्वलित कर उनकी विदाई करने एवं आजीवन उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए किया जा रहा है। दीपदान के उपरांत प्रसाद भी किया जाएगा। आयोजन समिति एवं आचार्य पंडित चन्दन महराज ने सभी नागरिकों से इस कार्यक्रम में शामिल होकर दीपदान कर पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर इसे सफल बनाने का आग्रह किया है।







