भोपालमध्य प्रदेश

पिता सहित तीनों बच्चियों कि आज एक साथ जलेंगी चिताएं : पीएम के बाद पुलिस ने चारों के शव परिजनों को सौंपे….. पति-पत्नी में था विवाद… मामले की जांच जारी

Table of Contents

दमोह। दमोह जिले के गैसाबाद थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में कल एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने मंगलवार दोपहर तीनों बच्चियों के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। चारों को गंभीर हालत में हटा सिविल अस्पताल लाया गया, जहां चारों की मौत हो गई।  इसके बाद हड़कंप मच गया तो वही कल शाम हटा में ही पीएम होने के बाद चारों के शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए जिसके चलते आज हरियाणा में पिता सहित तीनों बेटियों   का अंतिम संस्कार होगाl इस खौफनाक घटना के बाद क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है l

घटना का कारण अज्ञात है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।  पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शादी में आए थे मायके

जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया) की शादी दमोह जिले के हटा ब्लॉक में आने वाले मोहरई गांव में हुई थी। उसकी तीन बच्चियां भी थीं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि  उसके  शादी थी, इसलिए पिछले महीने 25 अप्रैल को वह लोग बच्चों के साथ गांव आए थे।
मंगलवार सुबह पति विनोद अपनी तीनों बेटियों को समोसा खिलाने ले गया। कुछ देर बाद गांव के एक व्यक्ति ने आकर बताया कि दामाद और तीनो बच्चियां तालाब के पास बेहोश पड़े हैं। परिजन तालाब के पास पहुंचे, तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था। चारों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार हरियाणा निवासी विनोद जाट (कंसोरिया), बेटी महक ( करीब 1वर्ष) और खुशबू (4 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। 7 वर्षीय बेटी खुशी की हालत गंभीर होने पर दमोह जिला अस्पताल रेफर किया, जहां जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

दोनों में था विवाद

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद था इसके बाद पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया पुलिस जांच में भी यह तथ्य सामने आया है की दोनों में किसी बात को लेकर विवाद था लेकिन विवाद क्या था, आखिर एक पिता ने अपनी तीन बच्चियों को जहर क्यों दिया? फिलहाल कारण अज्ञात है | जो पुलिस जांच में ही सामने आएगा|

पति और तीनो बेटियों की मौत के बाद पत्नी कुछ बोलने की हालत में नहीं है। हटा में तीनों के शव को रखा गया । दमोह में मृत हुई बेटी के शव को भी हटा भेजा गया है, जहां चारों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पिता और तीन बच्चियों की जहर खाने से मौत

दमोह सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि परिजनों के बताए अनुसार पिता और तीन बच्चियों की मौत किसी जहरीले पदार्थ को खाने से हुई है। मामले की जांच की जा रही है। अभी वह कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App