पिता को शराब पीने मना किया तो लगा ली फांसी : खेत में खेाजते हुए पेड से लटका मिला शव

जबलपुर, यशभारत। भेड़ाघाट के ग्राम पिण्डरई में बेटे ने शराब पीने से मना करते हुए समझाईश दी। लेकिन यह बात शराबी पिता को उतनी चुभी कि उससे खेत में जाकर पेड से फंदा डालकर, फांसी लगा ली। जब बहुत देर तक गुस्से में घर से निकले पिता वापस नहीं आए तो बेटे ने खेत जाकर देखा, जहां पिता को फंदे पर झूलता हुआ देखकर स्तब्ध रह गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार विनीत लोधी 25 वर्ष निवासी ग्राम पिण्डरई ने सूचना दी कि उसके पिता विशाल सिंह लोधी बाहर से अत्याधिक शराब पीकर घर आकर घर में लड़ाई झगड़ा विवाद करने लगे, जो समझाने पर खेत तरफ चले गये थे । पिता काफ ी देर तक नहीं लौटे तो पिता की तलाश करने पर खेत गया जहां पर देखा कि खेत में लगे बिही के पेड़ में रस्सी बांधकर पिता विशाल सिंह लोधी 56 वर्ष फ ांसी पर लटके हुये थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।