जबलपुरमध्य प्रदेश
पिता की हत्या करने वाला कलियुगी बेटा गिरफ्तार : रोजगार को लेकर टोकने पर दिया वारदात को अंजाम

नरसिंहपुर यश भारत l जिले में युवक ने मंगलवार और बुधवार की रात पत्थर से हमला कर अपने ही पिता की हत्या कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
पूरा मामला कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली राधाकृष्ण कॉलोनी का है। यहां पर रहने वाले राकेश ठाकुर जिनकी उम्र 57 थी बेटे सुधांशु ठाकुर (23) ने उनकी हत्या कर दी। मृतक राकेश ठाकुर जिला चिकित्सालय में वाहन चालक थे।
कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे ने बताया कि आरोपी ने पत्थर से पिता की हत्या की है। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि मृतक राकेश अपने बेटे को काम करने के लिए कहते रहते थे। पिता की रोक-टोक के कारण आरोपी सुधांशु ने अपने पिता राकेश की हत्या कर दी।