पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक,आर्थिक,एवं सामाजिक अध्ययन की मुहिम: गौरीशंकर बिसेन

जबलपुर, यशभारत। अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन का आज गुरुवार को जबलपुर आगमन हुआ। श्री बिसेन ने इस दौरान पिछड़ा वर्ग के मुद्दों को लेकर जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में बैठक आयोजित की। उन्होंने सरकार के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक में अधिकारियों को बताया कि पिछड़ा वर्ग के कल्याण हेतु मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग का गठन किया गया। श्री बिसेन ने बताया कि महामहिम राज्यपाल ने अधिसूचित किया है की, राज्य एवं केंद्र सरकार की जो योजनायें है उनके ऊपर सर्वेक्षण करना है। पिछड़ा वर्ग के शैक्षणिक, आर्थिक,एवं सामाजिक आधार पर उनकी स्थिति का अध्यन करना है और इसकी रिपोर्ट को सरकार के सामने प्रस्तुत करना है। इसी दृष्टि से मध्यप्रदेश सरकार का प्रदेश में प्रवास चल रहा है जहाँ हमारे विधायक एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य प्रदीप पटेल लगातार सभी जिलों में भ्रमण कर लोगों से अवगत हो रहे है। साथ ही जो स्थानीय पंचायती चुनाव हो रहे थे उनमें पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त किया गया । उसके सन्दर्भ में अपना पक्ष माननीय न्यायालय में रखने के लिए सभी जानकारियां प्राप्त रहे है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम,जनपद और जिला पंचायत क्षेत्र में समस्त पिछड़ा वर्ग के मतदाताओं की रिपोर्ट न्यायालय के सामने सरकार द्वारा प्रस्तुत की जा रहा है।