पिकअप वाहन की टक्कर से एक कि मौत,3 घायल,पिकअप वाहन में लगाई आग,बारात लगाते समय हुआ हादसा

सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत साजपानी ग्राम में बारात लगाते समय एक सडक हादसा हो गया। जहां बारात लगाने जा रहे लोगो को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 1 व्यकि की मौत हो गई और 3 घायल हो गए हैं जिनमे से 1 को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार देर रात्रि पिंडरई ग्राम से साजपानी ग्राम बारात आई थी जब बारात शादी वाले मंडप में जा रही थी उसी समय एक पिकअप वाहन का चालक वाहन को पीछे कर रहा था। जहां वाहन से कुछ लोग टकरा गए इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्षियों पुलिस और 108 वाहन में दी जिसके बाद मृतक और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर ने एक कि स्थिति को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया। घटना कारित करके पिकअप वाहन चालक ने पिकअप को आगे लेजाकर खड़ा कर दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने पिकअप वाहन में आग लगा दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप वाहन में लगी आग को बुझाया और अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। धनोरा थाना प्रभारी मनीष बंसोड़ ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन की टक्कर से कुछ लोग घायल हो गए हैं मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और पिकअप वाहन में लगी आग को बुझाया गया। और घायलों में एक कि मौत हो गई जिसके बाद मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। और एक्सीडेंट करने वाले कि तलाश की जा रही है। मृतक का नाम महिपाल कुंजाम निवासी पिंडरई है। सुरेश सिंह भलावी उम्र 56 वर्ष,अनार सिंह उम्र 46,निरपाल कुंजाम उम्र 40 वर्ष हैl