ग्वालियरजबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

पार्षद और क्षेत्रीय जनों ने गंदे पानी में बैठकर दिया धरना :  सीवर की सफाई नहीं होने पर आक्रोश ,जमकर की नारेबाजी

ग्वालियर|  मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में लगातार सीवर सफाई न होने से नाराज वार्ड 22 के पार्षद प्रमोद खरे और क्षेत्रीय जनता ने सीवर के गंदे पानी में धरने पर बैठे, धरने में पार्षद प्रमोद खरे और क्षेत्रीय जनता ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया |

 

आपको बता दें कि थाटीपुर क्षेत्र की मैन ट्रंक लाइन 6 माह से चौक है लेकिन संबंधित अधिकारियों को बार-बार बोलने के बाद भी आज दिनांक तक सफाई नहीं हुई, 15 दिन पूर्व सीवरेज की बैठक नगर निगम मुख्यालय में हुई थी जिसमें पार्षद प्रमोद खरे ने इस विषय को गंभीरता से लेने के लिए कहा था, संबंधित अधिकारी संजीव गुप्ता द्वारा 7 दिन का आश्वासन दिया गया था लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण क्षेत्र की दर्जनो कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदे पानी की भी समस्या आ रही है।

ये है पूरा मामला महल गांव से सीवर की मैन ट्रंक लाइन थाटीपुर मुरार शमशान से होते हुए कालपी नदी तक गई है जिस में वार्ड 22 की सुरेश नगर, न्यू सुरेश नगर, जीवाजी नगर, गोपालपुरा, मयूर नगर, गोदाम बस्ती, नेहरू कॉलोनी, खलीफा कॉलोनी, सिटी गार्डन, तरुण विहार कॉलोनी, पीएनटी कॉलोनी, लुंबिनी विहार रोहित नगर, मोहन नगर एवं अन्य कॉलोनी का पानी इस मैन लाइन में जाता है जब तक मैन लाइन की सफाई नहीं होगी इन कॉलोनीओ में सीवर ओवरफ्लो एवं गंदा पानी की शिकायत बनी रहेगी।।

नगर निगम उपयुक्त APS भदोरिया एवं je राजीव पांडे मौके पर पहुंच कर पार्षद को आश्वासन देकर धरने से उठाया एवं मैन ट्रंक लाइन का निरीक्षण किया।।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel