पापा मुझे माफ कर देना : 17 वर्षीय किशोर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत। नेपियर टाउन चौथा पुल स्थित वर्मा कम्पाउंड में रहने वाले एक 17 वर्षीय किशोर ने रात लगभग ढ़ाई बजे घर में फ ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बालक का मोबाइल फ ोन जब्त कर लिया है। उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया ओमती पुलिस इस बात की पतासाजी में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि मृतक दीपांशु शमाज़् की मां शिमला शर्मा रेलवे की पर्सनल शाखा में कार्यालय अधीक्षक हैं और पापा दीपक शमा्र नगर निगम में कार्यरत हैं। दीपांशु अपने माता पिता का इकलौता लड़का था। वह रात 11 बजे तक ग्राउण्ड फ्लोर पर मम्मी-पापा के साथ था और इसके बाद सोने के लिए व प्रथम मंजिल पर चला गया। रात लगभग 2:30 बजे उसके द्वारा पापा के मोबाइल में व्हाट्सएप में मैसेज में लिखा कि मम्मी-पापा मैंने आप दोनों को बहुत तकलीफ पहुंचार्इं हैं मुझे माफ कर देना। सुबह होने पर जब दीपांशु के पिता दीपक शमाज़् छत में पानी की टंकी देखने जा रहे थे दीपांशु के कमरे का दरवाजा खुला था। अंदर जाकर देखा तो बेटा पंखे से मृत लटका हुआ था। पति पत्नी ने अन्य लोगों की मदद से दीपांशु को फ ंदे से नीचे उतारा और ओमती पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दजज़् करते हुए मृतक के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है और घटना के पीछे के कारणों की जांच में जुट गई है।