पापा ने पूछा- दोनों में से कौन मरेगा, दीदी ने कहा- भाई को छोड़ दो, मुझे मार देना

अशोकनगर। शाढ़ौरा थाना क्षेत्र के परबई गांव में 13 साल की नाबालिग लड़की की मौत के मामले में नई बात सामने आई है। घटना के वक्त मौजूद लड़की के छोटे भाई ने पुलिस को बताया कि पापा ने ही मेरी दीदी की हत्या की है। उन्होंने साफी से गला घोंट दिया था। इससे पहले पापा मुझे मारना चाह रहे थे। उन्होंने पूछा कि दोनों में से किसे मारुं, तो दीदी ने कहा कि भाई को कुछ मत करना, भले ही मुझे मार दो। इसके बाद पापा ने यह वारदात अंजाम दी। उन्होंने मुझे भी धमकाया कि अगर किसी को बताया तो तुम्हें भी मार दूंगा। बहरहाल, पुलिस इस बच्चे के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। मालूम हो, कि परबई गांव में रहने वाली 13 वर्षीय लड़की की सोमवार-मंगलवार रात को संदिग्ध हालात में मौत हुई थी, जिस कमरे में मृतका का शव मिला था, उसी में पिता और छोटा भाई भी सोया था।
लड़की के पिता ने अपनी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया था। इसने कहा कि रात के समय मेरी पत्नी और उसका प्रेमी घर आया, जिसके बाद दोनों ने मिलकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जब मृतका के छोटे भाई से बात की, उसने हकीकत बयां की। इधर, शाढ़ौरा थाना प्रभारी ने मंगलवार को कहा था कि मामले में अज्ञात आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है, मगर बुधवार को सुबह तक भी इसमें एफआइआर नहीं हुई थी। थाना प्रभारी से इस मामले में संपर्क किया गया, तो उन्होंने फोन ही रिसीव नहीं किया।
मृत लड़की की मां कुछ दिन पहले पति को छोड़कर घर से अपने दोस्त के साथ चली गई थी। इसी बात को लेकर उसका पति नाराज चल रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि पति ने अपनी पत्नी व उसके दोस्त को हत्या के मामले में फंसाने के लिए यह तरकीब निकाली। हालांकि वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका है।