पान मसाला सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी : दो तस्कर गिरफ्तार, 3 मोबाइल और स्विफ्ट कार बरामद

ग्वालियरlपान मसाला सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी करने वाले दो तस्करों को ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हैl
आरोपी बीती रात स्विफ्ट कार से पान मसाला के पैकेट के अंदर गांजा छुपा कर सप्लाई करने के लिए निकले थे लेकिन मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से 8 किलो 100 ग्राम गांजा, तीन मोबाइल और स्विफ्ट कार बरामद की है और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल ग्वालियर की सिरोल थाना पुलिस द्वारा फूटी कॉलोनी पर संदिग्ध वाहनों को चेक करने पॉइंट लगाया गया था. चेकिंग के दौरान स्वीफ्ट कार के अंदर पुलिस टीम को दो व्यक्ति बैठे मिले, जिनसे पुलिस टीम द्वारा नाम पता पूछने पर कार चालक ने स्वयं को डबरा तथा दूसरे ने भितरवार जिला ग्वालियर का रहने वाला बताया। पुलिस टीम को कार में एक विमल पान मसाला लिखा कपड़े का बैग रखा मिला। जिसे खोलकर चेक किया तो उसमें चार पैकेट मादक पदार्थ गांजा से भरे मिले जिनका वजन 8 किलो 100 ग्राम निकाला जिसकी कीमत ₹80000 से अधिक बताई गई है. पकड़े गये दोनों आरोपियों की से तीन मोबाइल भी बरामद हुए और आरोपियों से कुल ₹9 लाख रुपए से अधिक का सामान पुलिस द्वारा जप्त किया गया. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पान मसाला सप्लाई की आड़ में गांजा तस्करी करते थे पुलिस पकड़े गए आरोपियों से फिलहाल पूछताछ में जुटी है।