पान की दुकान संचालक को चाकू से गोदा :दुकान के सामने शराब पीने से कर रहा था मना

जबलपुर यश भारत |गोहलपुर की शांति नगर में पान की दुकान का संचालन करने वाले एक युवक को शराब के नशे में धुत होकर आरोपी ने चाकू घोंप दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया| लहूलुहान हालत में थाना पहुंचे पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी की सरगर्मी से तलाश में जुटी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मनीष चौधरी पिता काशी प्रसाद चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह शांति नगर में पान का ठेला लगाता है दरमियानी रात उसकी दुकान के सामने शराब खोरी कर छोटा भाई जान गाली गलौज कर रहा था जब उसने दुकान के सामने यह सब करने से मना किया तो भाई जान ने आव देखा ना ताव और कमर में खुशी चाकू निकालकर ताबड़तोड़ वार कर दिए वारदात के दौरान मची चीख पुकार में आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तब कहीं जाकर आरोपी मौके से भागा पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है|