जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन हत्याकांड : सीसीटीव्ही फुटेज तलाश रही पुलिस, नहीं मिला मोबाइल

जबलपुर, यशभारत। पाटन थाना अंतर्गत तिलगवां रोड पर बिहार के युवक को चाकुओं से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया और शव को रोड किनारे फेंक दिया गया। इस नृशंस हत्याकांड के बाद हरकत में आई पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। फिलहाल पुलिस सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है। जिसमें युवक आते हुए दिखाई दे रहा है। जिसका बारीकी से परीक्षण जारी है तो वहीं युवक का मोबाइल अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगा है। घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति का माहौल है।
जानकारी अनुसार पाटन पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया था कि राजेश कुमार 25 साल, बिहार का निवासी था और पाटन में राईस मिल में कार्य करता था। जिसका शव तिलगवां रोड किनारे बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टा युवक के ऊपर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किए गए है। जिससे शव रक्तरंजिश पाया गया। मामले की जांच जारी है।