पाटन सीईओ का 3 दिन का वेतन कटेगा: महत्वपूर्ण बैठक में बगैर अनुमति के हुए गोल, सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में भी लापरवाही की
जिला पंचायत सीईओ की कार्रवाई

जबलपुर। जनपद पंचायत पाटन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (जनपद सीईओ)अश्वनी पाठक को 3 दिन की पगार नहीं मिलेगी। जिला पंचायत सीईओ रितु बाफना ने कार्यालय में आयोजित हुई महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक में पाटन जनपद सीईओ की अनुपस्थिति और सीएम हेल्पलाइन योजना पर लापरवाही करने पर नाराजगी दिखाई। जनपद सीईओ के बैठक में नहीं आने पर एक दिन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों को गंभीरता से निराकरण नहीं करने पर 2 दिन के वेतन काटने के निर्देश दिए गए।
बुधवार को जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना की अध्यक्षता में सीएम हेल्पलाइन, पीएम आवास, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पाटन छोड़ समस्त जनपद के सीईओ मौजूद थे। सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा के दौरान पाटन जनपद की बारी आई और जिला पंचायत सीईओ ने जब जनपद सीईओ का नाम कई बार पुकारा लेकिन कोई जवाब नहीं आया इस पर अतिरिक्त जिला पंचायत सीईओ से जनपद पाटन सीईओ का गायब होने का कारण पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की सूचना नहीं होने बताया। इस पर जिला पंचायत सीईओ नाराज हो गई। बगैर सूचना के गायब रहने पर एक दिन का वेतन और सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण करने पर दो दिन का वेतन पाटन जनपद सीईओ के काटने के निर्देश दिए गए।
पीएम आवास में लापरवाही हुई तो 10 दिन की पगार नहीं मिलेगी
जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने निर्देश जारी करते हुए एडीईओ, उपयंत्री, रोजगार सहायक सचिव और सचिवों से दो टूक कहा कि अगर प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों में लापरवाही हुई तो सभी अधिकारियों को 10 दिन का वेतन नहीं मिलेगा। सभी जिम्मेदार अधिकारी पीएम आवास कार्याें का अवलोकन करें। 2021ं-22 आवासों का पंजीयन जियोटेगिंग एक सप्ताह की समयावधि में पूरा करें। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।