जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन में पुलिस का काम कर रहे जनप्रतिनिधि : जनपद अध्यक्ष पति और ग्रामीणों ने पकड़ी 4 पेटी अवैध शराब, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जबलपुर, यशभारत। पाटन के गांव-गांव में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर है। क्षेत्रीय ग्रामीण और जनप्रतिनिधि इसको लेकर बार-बार प्रशासन से शिकायत कर चुके है। बावजूद इसके यह गोरखधंधा तेजी से फल-फू ल रहा है। जिसकी बानगी उस वक्त देखने मिली जब जनपद अध्यक्ष पति शत्रुघन सिंह और ग्रामीणों ने चार पेटी अवैध शराब पकड़कर उसकी सूचना पुलिस को दी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आसिफ इकबाल थाना प्रभारी पाटन ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली कि आरोपी नरेश कुमार पिता धनीराम प्रधान निवासी 40 वर्ष निवासी खेरा अवैध शराब बिक्रय कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने धाबा बोलकर रमपुरा में आरोपी के कब्जे से चार पेटी अवैध शराब जब्त की है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है।