जबलपुरमध्य प्रदेश

पाटन में गरीबों की खाद चुराने वाले निकले हम्माल : 157 बोरी डीएपी खाद बेच चुके थे आरोपी, बरामद किए 1 लाख 42 हजार 600 रूपए

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जबलपुर। थाना पाटन में हुई डीएपी खाद की चोरी का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 हम्मालों को दबोच लिया। जिनके कब्जे से 23 बोरी डीएपी खाद तथा चुराकर बेची हुई खाद से प्राप्त रूपयों में से नगद 1 लाख 42 हजार 600 रूपये जब्त कर, कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

जानकारी अनुसार थाना पाटन में राकेश पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी हिण्डोरिया दमोह ने लिखित शिकायत की कि वह मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ के डबल लाक पाटन गुरूपिपरिया में गोदाम प्रभारी है। भण्डारण केन्द्र पाटन के उर्वरकों का भण्डारण एवं किसानों को वितरण किया जाता है। 30 जुलाई 2021 की शाम तक खाद का विक्रय किया गया तथा स्टाक मिलानकर गोदाम बंद किया गया था। 31 जुलाई 2021 को उर्वरकों का विक्रय नहीं किया गया केवल गोदाम में उर्वक की बोरियॉ रखी गयी तथा 300 बैग यूरिया आरछा समिति को प्रदाय किये गये इसके बाद गोदाम बंद कर दिया गया था। 2 अगस्त 21 को गोदाम से किसानों को 247 बोरी डीएपी एवं 940 बोरी यूरिया का विक्रय किया गया। शाम को गार्ड लालजी बर्मन द्वारा डीएपी की गिनती गयी तो जिसमें स्टाक में कमी पाई गयी। गार्ड लालजी बर्मन, अजय एवं कुमार तथा लेबर द्वारा स्टाक की गिनती करायी गयी जिन्होंने चैक किया एवं बताया कि स्टाक के नीच की ओर 2 बोरियॉ पडी थी। गोदाम की दीवार चैक करने पर दीवार के उपर लगी लोहे की चादर के पेंच खुले मिले, चादर लटकी हुई थी। पूरे स्टॉक का मिलान करने पर पाया गया कि 180 बोरी डीएपी खाद कीमती 2 लाख 16 हजार रूपये के गायब थे। जिसके बाद मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि ग्राम गुरू पिपरिया निवासी राजेश बर्मन, तेजीलाल बर्मन, संदीप ठाकुर, लक्ष्मण उर्फ लच्छू लोधी, नन्हें भाई गौड जो कि हम्माल का काम करते हैं वेयर हाउस से खाद की बोरियॉ चुराकर बेच दिये हैं । जिनकी तलाश कर राजेश पिता लखन बर्मन उम्र 33 वर्ष. तेजीलाल पिता रज्जू बर्मन उम्र 25 वर्ष.संदीप पिता गणेश ठाकुर उम्र 28 वर्ष .लच्छू उर्फ लक्ष्मण पिता महेन्द्र सिंह लोधी उम्र 24 वर्ष.नन्हें भाई पिता सुखलाल गौड सभी निवासी गुरूपिपरिया पाटन को अभिरक्षा में लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो लगभग 1 माह से वेयर हाउस में खाद की बोरियॉ चोरी करना स्वीकार करते हुये चुराई हुई खाद की बोरियों को बेचना बताया एवं कुछ बोरियॉ घरों मे छिपाकर रखे थे। ऐसी 23 बोरी डीएपी खाद की तथा चुराकर बेची हुई खाद से प्राप्त रूपयों में से नगद 1 लाख 42 हजार 600 रूपये जब्त करते हुए, जांच जारी है।

गोसलपुर में किसान की 80 बोरी उड़द चोरी
जबलपुर। कछपुरा स्थित एक दुकान में रखी किसान की 80 बोरी उड़द अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। गोसलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कछपुरा में हुई चोरी की वारदात की सूचना मिलने पर एसडीओपी सोमवंशी एवं थाना प्रभारी संजय भलावी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण करते हुए चोरों की पतासाजी के लिए कुछ संदेहियों से पूछताछ शुरू की है। पीडि़त किसानों की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
गोसलपुर पुलिस ने बताया कि कछपुरा ग्राम पंचायत के सामने बनी दुकानों में एक दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखा हुआ 80 बोरी उड़द चोरी होने की सूचना मिली है। पीडि़त किसान चंद्रभान पटैल ने पुलिस को बताया कि दुकान में 92 कट्टी उड़द बेचने के लिए रखे हुए थे, जिसमें से 70 बोरी उड़द चोरी हो गया है। इसी तरह किसान मदन कुमार पटैल 14 कट्टी के लगभग उड़द रखा हुआ था, जिसमें से 10 कट्टी उड़द चोरी हो गया शेष 4 कट्टी ही दुकान में रह गई हैं। चोरों द्वारा 80 कट्टी उड़द को चुराने के लिए बड़ी गाड़ी का इस्तेमाल किया गया है, मौके पर वाहन के टायर के निशान मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button