पाटन में खड़े ट्रेक्टर से टकरा गए बाइक सवार : एक युवक ने तोड़ा दम, दूसरे की हालत नाजुक, शादी में शामिल होने गए थे कटंगी
ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

जबलपुर, यशभारत। पाटन के सहसन मोढ़ पर खड़े टै्रक्टर से टकराए बाइक सवारों में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी तो वहीं दूसरे युवक को शासकीय अस्पताल से मेडिकल रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। दोनों युवक बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने कटंगी पहुंचे थे और देर रात वापस आ रहे थे। घटना के बाद क्षेत्र में गमगन माहौल है। पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार अनोज गोंड़ 25 वर्ष निवासी ग्राम नटवारा शहपुरा ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रदीप गोंड़ और गांव का रवीन्द्र गोंड़ बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 8581 से रमखिरिया कटंगी शादी में गये और वहां से वापस नटवारा आ रहे थे। तभी देर रात जैसे ही सहसन सड़क पुलिया के आगे शहुपरा रोड पर पहुंचे तभी सड़क पर बंद खड़ी हुई ट्रेक्टर ट्राली से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को 108 एम्बुलेंस से शासकीय अस्पताल पाटन लाया गया था जहां रब्बू उर्फ रवीन्द्र गोंड़ को मेडिकल रेफ र कर दिया। उसके भाई प्रदीप गोंड़ 20 वर्ष को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।