जबलपुरमध्य प्रदेश
पाटन में क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : 2 आरोपियों को दबोचा, 7 हजार 500 रूपये जब्त

जबलपुर, यशभारत। क्राइम ब्रांच और पाटन पुलिस ने दो सटोरियों को दबोचकर कब्जे से करीब सात हजार पांच सौ रुपए जब्त किए है। आरोपी यहां लंबे समय से यह गोरखधंधा चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि स्टाफ एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम को भ्रमण के दौरान कटंगी चौराहा के पास शहपुरा रोड की ओर 2 व्यक्ति दिखे जिसमें एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहा था तथा दूसरा व्यक्ति पैसे ले रहा था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी राजेन्द्र कुमार धावड़ेकर 66 वर्ष निवासी गुरू मोहल्ला पाटन एवं छोटू उर्फ अनिल नामदेव 28 वर्ष निवासी थापक वार्ड पाटन को दबोचकर कब्जे से 2 सट्टा पट्टी एवं नगदी 7 हजार 500 रूपये जब्त करतेे हुये कार्रवाई की गई।