पाटन में एमपीईबी कर्मचारी हो गए जुआरी: लोग फोन करके समस्या बताते रहे, स्टाफ लगा हार-जीत के दांव लगाने
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, मचा हड़कंप

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रादुम्मन सिंह तोमर न सिर्फ अपने विभाग बल्कि जनता की समस्याओं को भी तुरन्त निदान करने में जुटे हुए है वही उनके विभाग के कर्मचारी अपने कामो को छोड़कर जुआ खेलने में मस्त है,ताजा मामला जबलपुर के पाटन का है जहां बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कामो को छोड़कर जुआ खेलने में जुटे हए है। सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एमपीईबी के कर्मचारी हार-जीत के दाव लगाते नजर आ रहे हैं।

इधर बिजली गुल उधर लाइन मेन खेल रहे थे जुआ
दर्शन पाटन क्षेत्र में बारिश के चलते जब बिजली गुल थी और जनता को बिजली की सुविधा विद्युत कर्मी को मुहैया करवानी थी तो वहीं इसके उलट विद्युत कर्मी अपनी ड्यूटी छोड़ जुआ खेलने में मस्त थे विद्युत कर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया में जम कल वायरल हुआ वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्युत कर्मी अपने काम को छोड़कर जुआ खेलने में व्यस्त हैं।
अधिकारी ने दिया कार्यवाही का भरोसा
विद्युत विभाग के कर्मचारियों और लाइनमैन के बीच जुए की फड़ बैठी हुई है यह जानकारी जब पाटन विद्युत संभाग के डिविजनल इंजीनियर नरेश नीरज कुचिया को लगी तो वह अपने विभाग के कर्मचारियों को बचाते हुए नजर आए वीडियो में जी एसएस मनकोटिया भी वीडियो में दिख रहे हैं बाहरहाल मीडिया के दबाव के बाद डिविजनल इंजीनियर ने कर्मचारियों को चेतावनी पत्र जारी करने की बात कही है।