पाटन में आशाकार्यकर्ता से अभद्रता: युवक पर दर्ज हुई एफआईआर क्या है कारण पढ़े खबर…

जबलपुर यशभारत । पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम बम्होरी में कोविड पॉजिटिव व्यक्ति देवेंद्र दीक्षित के विरुद्ध होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने तथा आशा कार्यकर्ता के साथ अभद्रता से बातचीत करने पर एफआईआर दर्ज कराई गई है ।
होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करने और आशा कार्यकर्त्ता से अभद्रतापूर्ण तरीके से बातचीत करने की शिकायत स्थानीय प्रशासन को प्राप्त हुई थी।
शिकायत मिलते ही तहसीलदार प्रमोद चतुवेर्दी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सुरभि जैन के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग एवं पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा दोषी कोरोना संक्रमित देवेंद्र दीक्षित निवासी बम्होरी के विरुद्ध पाटन थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई और उसे सख्ती से समझाइश देकर आइसोलेट किया गया ।
इस अवसर पर टीम ने सभी ग्राम वासियों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने तथा कोरोना संक्रमण को रोकने में प्रशासन का सहयोग कर गांव को सुरक्षित रखने की अपील भी की गई।