पाटन में आधी शटर खोलकर हो रही थी कमाई: क्राइम ब्रांच की किराना दुकान में रेड
खोवा, पटाखा और राजश्री बेचते हुए पकड़ा गया किराना दुकान संचालक

जबलपुर, यशभारत। पाटन में लॉकडाऊन के फायदा उठाकर दुकान की आधी शटर खोलकर राजश्री, खोवा और पटाखा बेचने वाले एक व्यापारी की दुकान में क्राइम ब्रांच रेड मारते हुए बड़ी संख्या में राजश्री, खोवा और पटाखे जप्त किए हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन संयुक्त टीम के द्वारा पाटन स्थित किराना दुकान मे दबिश देते हुये अनाधिकृत रूप से रखे हुये पटाखे जप्त करते हुये खोवा का सैम्पल लिया गया है।
एस.डी.ओ.पी. पाटन देवी सिंह ने बताया क्राईम ब्रांच को सूचना मिली कि थाना पाटन अंतर्गत शहपुरा रोड पर नवीन नेमा अपनी हरिओम ट्रेडर्स नाम की दुकान की साईड का छोटा शटर खोलकर राजश्री गुटका बेच रहा है।
सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पाटन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी जहॉ मुखबिर के बतायेनुसार एक व्यक्ति दुकान की साईड की शटर खोलकर राजश्री गुटका पाउच विक्रय करते मिला, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम नवीन नेमा उम्र 46 वर्ष निवासी बाजार वार्ड पाटन बताया जो चैक करने पर राजश्री गुटका एवं पटाखे तथा 2 बोरियों एवं 4 पैकिटों में 120 किलो खोवा (मावा) रखा मिला, खोवा के सम्बंध में पूछताछ करने पर लॉकडाउन के पूर्व ग्वालियर से खोवा मंगवाना बताया, सूचना पर पहुंचे एस.डीएम. अशीष पाण्डे, तहसीलदार प्रमोद चतुवेर्दी, की उपस्थिति में खाद्य अधिकारी विनोद कुमार धुर्वे द्वारा खोवा का सैम्पल लिया गया है, पटाखों के लायसेंस के सम्बंध मे पूछने पर कोई लायसेंस नहीं होना बताया।
दुकान से अवैध रूप से रखा 36 पैकिट राजश्री गुटका तथा पटाखा (चक्कालखा, राकेट, चकरी, मेहताब, टिकिया आदि) कीमती 26 हजार रुपए का जप्त करते हुये नवीन नेमा द्वारा आदेश का उल्लंघन करना पाया जाने पर नवीन नेमा के विरूद्ध थाना पाटन में धारा 6,188,269,270 भादवि एवं आपदा प्रबंधन एक्ट की धारा 51 के तहत कार्यवाही की गयी है।