
पाकिस्तान की इमरान सरकार के लिए शनिवार को बड़ा दिन है। इमरान कुर्सी पर रहेंगे या जाएंगे, यह अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से तय होगा। आज सुबह नेशनल असेंबली (संसद) में कार्यवाही 11 बजे शुरू होनी थी, लेकिन 15 मिनट देरी से शुरू हुई। इमरान खान तो सदन में पहुंचे ही नहीं। स्पीकर असद कैसर के विदेशी साजिश के मुद्दे पर चर्चा करने की बात पर विपक्ष भड़क गया।
विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ और इमरान सरकार के मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। बाद में स्पीकर कैसर ने कार्यवाही स्थगित कर दी।