पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए अमृतसर में फेंका टिफिन बम, बड़ी मात्रा में IED और हेंड ग्रेनेड बरामद

अमृतसर. देश में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं. पूरे देश में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से साजिशें रचने की घटनाएं कम नहीं हो रही है. आज पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान की ड्रोन वाली साजिश का पर्दाफाश हुआ है. पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए टिफिन बम फेंका है.
पंजाब पुलिस को पाकिस्तान की ओर से संदिग्ध वस्तु फेंके जानी की सूचना मिली थी. इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि ये संदिग्ध वस्तु आईईडी टिफिन बम है. इतना ही नहीं टिफिन में पांच हेंड ग्रिनेड भी मिले हैं. टिफिन में स्प्रिंग और डेटोनेटर समेत कई सामान थे.
इस घटना के बाद पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पुलिस को आज एक टिफिन से पांच हेंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. इलाके के स्थानीय लोगों को आसमान से कुछ गिरने की आवाज आई थी. इसके बाद जब पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया तो ये टिफिन बम मिला.’’ डीजीपी ने कहा कि सरहद पार से ये टिफिन ड्रोन के जरिए गिराया गया. टिफिन गिराने के बाद ड्रोन वापस चला गया. सीमा पर सात और आठ अगस्त को ड्रोन देखे गए थे.