पाकिस्तान जिंदाबाद का लगाया नारा, गिरफ्तार : गिरफ्त में आते ही बोला मजाक में लगाया था नारा

भोपाल। एक युवक द्वारा पाकिस्तान जिंदावाद का नारा लगाने वाला वीडियो वायरल होते हुए उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सौंपा है। इस वीडियो में आरोपी हिंदुस्तान और पीएम मोदी को लेकर भी टिप्पणी करता सुनाई दे रहा है।
पुलिस के मुताबिक मंंडीदीप निवासी 28 फैसल खान मिसरोद इलाकेे के एक पेट्रोल पंप के पास पंचर की दुकान चलाता है। गुरुवार को किसी से बात करते हुए उसने पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया था। जिसका उसके दोस्त ने वीडियो बनाया कर वायरल कर दियश। यह वीडियो शुक्रवार को बजरंग दल कार्यकर्ताओं तक पहुंचा, तो उसके कार्यकर्ता उसे पकड़ कर थाने ले गए और पुलिस से शिकायत की ,जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि जिसने उसका वीडियो बनाया है वह उसका दोस्त था। मजाक में मैने यह शब्द कहे थे। पता नहीं था कि यह वीडियो वायरल हो जाएगा।