कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

पांच लाख की लूट के मामले में आरोपियों के करीब पहुंची पुलिस : सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले, पुलिस को लगा आरोपियों का सुराग 

 

कटनी, यशभारत। चांडक चौक में बुधवार की दोपहर दिन-दहाड़े हुई पांच लाख की लूट के मामले में कोतवाली पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। वारदात के संबंध मेें कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि इस वारदात में प्रयुक्त बाइक में फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी।

 

सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को सीखचों के अंदर किया जाएगा। बुधवार की दोपहर बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में दिन दहाड़े पांच लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस वारदात से पूरे शहर में हडक़म्प की स्थिति निर्मित हो गई थी। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव मोड में आ गई और आारोपियों की पतासाजी के लिए प्रयास शुरू किए, हालांकि रात तक पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस ने कहा कि आरोपियों का सुराग लग गया है और अतिशीघ्र लूट की इस वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।

बताया जाता है कि दुबे कॉलोनी निवासी सुरेंद्र सिंह के के बगडिय़ा की लाइम स्टोन कम्पनी में काम करते हैं। बुधवार की दोपहर वे अस्पताल रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से 5 लाख रुपए निकालकर पन्ना रोड स्थित कम्पनी के दफ्तर बाइक से जा रहे थे। रुपयों से भरा बैग उन्होंने कंधे से लटकाकर पेट्रोल टंकी पर रख लिया था। चांडक चौक के समीप उनके बगल से काफी तेजी से बाइक सवार दो युवक निकले। इनमें से पीछे बैठे युवक ने सुरेंद्र सिंह के बैग पर ऐसा झपट्टा मारा कि उसका पट्टा टूट गया। फिर पलक झपकते ही बदमाश बैग लेकर तेज रफ्तार बाइक से भाग निकले।

बैंक के अंदर से शुरू कर दी थी रैकी

पुलिस ने बताया कि बैंक के अंदर बदमाश दोपहर 12 बजे पहुंच गए थे। अंदर बैठकर आराम से रैकी कर रहे थे कि कौन व्यक्ति कितना पैसा निकाल रहा है। जब सुरेंद्र सिंह को देखा कि लंबी रकम निकाली है तो उनको टारगेट कर लिया और चांडक चौक के समीप आराम से चलती गाड़ी में दोपहर 12.35 पर झपट्टा मारकर चंपत हो गए। हैरानी की बात तो यह है कि बैंक की सुरक्षा में बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उनके द्वारा यह नजर नहीं रखी गई कि काफी देर से व्यक्ति बैंक में बैठकर क्या कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर अपराध होने के बाद पुलिस घंटों सीसीटीवी फुटेज तलाशने में जुटी रही।

3टीमें बनाई, अलग-अलग क्षेत्रों में किया रवाना

कोतवाली टीआई आशीष शर्मा ने बताया कि बदमाशों को पकडऩे के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की हैं। एक-एक टीम में उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक व आरक्षकों को शामिल किया गया है। टीमें तीन जिलों मैहर, सतना, रीवा रवाना की गई हैं, जहां स्थानीय पुलिस की मदद लेकर बदमाशों का सुराग लगाने की कवायद की जा रही है। टीआई श्री शर्मा ने कहा कि यह वारदात बाहर से आए बदमाशों ने अंजाम दी है।

इनका कहना है …..

अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को सीखचों के अंदर किया जाएगा।

-आशीष शर्मा, टीआई कोतवाली

Related Articles

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel