जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
पांच जिला कांग्रेस अध्यक्षों को होल्ड करने वाले आदेश में असामाजिक तत्वों की निकली शरारत: कांग्रेस मीडिया अध्यक्ष आदेश का किया खंडन
जबलपुर यश भारत। पांच जिला कांग्रेस अध्यक्षों को होल्ड करने वाले आदेश में असामाजिक तत्वों की शरारत निकली इसको लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। इसके बाद कांग्रेश मीडिया अध्यक्ष होल्ड आदेश का किया खंडन जारी किया है।
*खंडन*
कुछ असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी श्री जयप्रकाश अग्रवाल के लेटर हेड पर कुछ नियुक्तियों को होल्ड करने के पत्र जारी किए हैं। यह पत्र पूरी तरह कूट रचित और असत्य है।
धन्यवाद
केके मिश्रा
अध्यक्ष मीडिया विभाग एमपीसीसी