कटनीमध्य प्रदेश

पहले ही दिन निपटे 75 सीमांकन प्रकरण

सीमांकन प्रकरणों के निपटारे में लायें और तेजी

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

कटनी। कलेक्टर

Screenshot 20240507 180400 WhatsApp अवि प्रसाद द्वारा राजस्व अधिकारियों की बैठक में उनके कार्य क्षेत्र में लंबित सीमांकन प्रकरणों का अभियान चलाकर निपटारा करने के दिए निर्देश के बाद पहले ही दिन 75 सीमांकन प्रकरणों का निराकरण हो चुका है ।इस मामले में कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को अभी और तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।

राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर श्री प्रसाद ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वर्तमान में गेहूं की फसल काटी जा चुकी है तथा जिले के फसल पैटर्न के अनुसार जून माह तक खेतों के खाली रहने की ही संभावना है। यह स्थिति सीमांकन करने के लिए आदर्श और बेहतर स्थिति है। इसलिए सभी राजस्व अधिकारी इस सहज और अनुकूल स्थिति में लंबित सीमांकन प्रकरणों के निराकरण की दिशा में त्वरित और प्रभावी कार्यवाही करें। ताकि सीमांकन के सभी लंबित प्रकरणों का निराकरण हो सके।

■ पहले दिन यहां हुआ सीमांकन

तहसीलवार सोमवार को निराकृत सीमांकन प्रकरणों में सर्वाधिक 13 सीमांकन प्रकरण ढीमरखेड़ा तहसील में निराकृत किये गये। जबकि बडवारा तहसील में 12 और बरही में 11 , रीठी में 9, विजयराघवगढ़ में 8 एवं कटनी में 7 तथा बहोरीबंद, स्लीमनाबाद और कटनी नगर तहसील में 5-5 सीमांकन प्रकरण निपटाये गये हैं।

■ आचार संहिता बाधक नहीं

कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया है कि किसी भी स्थिति में राजस्व प्रकरणों के निराकरण का काम बाधित नहीं होना चाहिए।

कलेक्टर श्री प्रसाद ने राजस्व अधिकारियों को आगाह किया कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान भी नामांतरण , सीमांकन, बँटवारे और अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण पूरी दक्षता और ऊर्जा से करने का कार्य सतत् रूप से जारी रखा जाना चाहिए। यह एक सतत और निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है।

सभी राजस्व अधिकारी आदर्श आचरण संहिता के दौरान भी राजस्व प्रकरणों के निराकरण सहित विभागीय सामान्य कामकाज के निपटारे पर विशेष ध्यान दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button